प्यास बरकरार रख - 2

पहला भाग यहाँ / First Part Here

 

हर हर्फ़1 में जो पीड़2 हो
वक़्त गूढ़ गंभीर हो
फीके क्षणों की धार में
थोड़ी हँसी को घोल के  
परिहास3 बरकरार रख
तू प्यास बरकरार रख39.jpg

गुलशन जब बेनूर हो
और वसंत कुछ दूर हो
क्रूर खिज़ाओं4 में डटकर
अपनी आरजूओं के
अमलतास5 बरकरार रख
तू प्यास बरकरार रख

नौ भावों से है बना  
ये ज़िन्दगी का चित्र है
इक भी कम नहीं पड़े
खुद में नवरसों का तू
एहसास बरकरार रख
तू प्यास बरकरार रख

कल  ही कल की नींव था 38.jpg
कल ही कल का सार है 
कभी भी ये भूल मत 
भविष्य को तू साध पर
इतिहास बरकरार रख
तू प्यास बरकरार रख

पहले वार में कहाँ
कटे कभी पहाड़ हैं
हर नदी मगर मिली
अन्तः अपने नदीश6 से
बस, प्रयास बरकरार रख
तू प्यास बरकरार रख

Photo Courtesy: Flickr and Flickr
------------------------
हर्फ़ - Word
पीड़ - Pain
परिहास - Humour
खिज़ा - Autumn, Decay
अमलतास - A flowering tree (also known as golden shower tree)
नदीश - Sea

1 comment:

  1. very optimistic and motivational....and very similar to limca-thodi pyas bhadhao :)
    diff: that tells u to dream big
    and this to work relentlessly towards fulfilment of dreams :)
    -Pallavi

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणियां